पापुआ न्यू गिनी के साथ समुद्री साझेदारी और सहयोग बढ़ाने के लिए पूर्वी आई.ओ.आर. में तैनात भा.नौ.पो. सहयाद्री और भा.नौ.पो. कोलकाता, 2 अगस्त 2023 को पोर्ट मोरेस्बी पहुंचे। पोर्ट कॉल के दौरान, दोनो जहाजों के चालक दल पेशेवर बातचीत, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, योग सत्र और जहाजों के दौरे सहित विभिन्न गतिविधियों में पी.एन.जी. रक्षा बलों के कर्मियों के साथ जुड़ेंगे। इस पोर्ट कॉल का उद्देश्य समुद्री क्षेत्र में भारत और पापुआ न्यू गिनी के बीच संबंधों को मजबूत करना है।