पूर्वी नौसेना कमान की कमान संभालने के बाद वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने नई दिल्ली में एडमिरल आर. हरि कुमार सी.एन.एस. से मुलाकात की। उन्हें साउथ ब्लॉक लॉन में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कमांडर इन चीफ ने नौसेना प्रमुख को पूर्वी नौसेना कमान में किए जा रहे ऑपरेशंस और विभिन्न परियोजनाओं/गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।