Skip to main content

भारतीय जहाजों द्वारा पोर्ट राशिद, दुबई (8 - 11 अगस्त 2023) की यात्रा

रियर एडमिरल विनीत मैककार्टी, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग पश्चिमी बेड़ा, की कमान के तहत भारतीय नौसेना के अग्रणी प्लेटफॉर्म भा.नौ.पो. विशाखापट्टनम और भा.नौ.पो. त्रिकंड 8 से 11 अगस्त 2023 तक दुबई के पोर्ट राशिद का दौरा कर रहे हैं। भा.नौ.पो. विशाखापट्टनम और भा.नौ.पो. त्रिकंड की कमान क्रमशः कैप्टन अशोक राव और कैप्टन प्रमोद जी. थॉमस के हाथों में है।

इस यात्रा के दौरान, जहाज समुद्री संचालन के विभिन्न तत्वों पर यूएई नौसेना बल के साथ पेशेवर बातचीत करेंगे और दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने और संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों को साझा करेंगे। दोनों नौसेनाओं के बीच पारस्परिकता और तालमेल बढ़ाने के लिए यू.ए.ई. की नौसेना के साथ द्विपक्षीय अभ्यास जायद तलवार भी निर्धारित है। वर्तमान यात्रा से दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री साझेदारी और बढ़ेगी और क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों की एक समान समझ में वृद्धि होगी।