Skip to main content

भा.नौ.पो. विश्वकर्मा में हल आर्टिफिसर प्रशिक्षुओं और अग्निवीर हाइजीनिस्ट की कोर्स समापन परेड

हल आर्टिफिसर प्रशिक्षु कोर्स के 41 नाविक प्रशिक्षुओं, कोस्ट गार्ड के पांच यान्त्रिक और 94 अग्निवीर हाइजीनिस्ट ने 9 अगस्त 2023 को भा.नौ.पो. विश्वकर्मा, विशाखापट्टनम में सफलतापूर्वक व्यावसायिक प्रशिक्षण पूरा किया। हल प्रशिक्षुओं को नौसेना प्लेटफार्मों पर लगे विभिन्न हल उपकरणों के संचालन और रखरखाव पर प्रशिक्षित किया गया। अग्निवीर हाइजीनिस्ट को हल हजबन्ड्री, वृक्षसंवर्धन, आपदा प्रबंधन और बागवानी में व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया। इस कोर्स की समापन परेड की समीक्षा रियर एडमिरल आर.एस. धालीवाल ने की। दीपक कुमार, एच.ए. प्रशिक्षु को मेरिट के समग्र क्रम में पहले स्थान पर आने के लिए एफ.ओ.सी.आई.एन.सी. दक्षिण स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। अभिजीत के.आर., ए.वी.आर. (एम.आर.) और टी. वनिता ए.वी.आर. (एम.आर.) को क्रमशः पुरुष और महिला श्रेणियों में मेरिट के समग्र क्रम में पहले स्थान पर आने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।