8 अगस्त, 2023 को दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि में 73वीं अंतर-सर्विसेज वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कोमोडोर वीजे सैमुअल, सी.एस.ओ. (पी. एंड. ए.) मुख्य अतिथि थे। अपने उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि ने शारीरिक और मानसिक लचीलेपन के निर्माण, टीम भावना को बढ़ावा देने और सेवा कर्मियों के बीच समग्र फिटनेस को बढ़ाने में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। उत्साही दर्शकों के चीयर्स के बीच भाग लेने वाली टीमों का परिचय कराया गया। टूर्नामेंट की शुरूआत समारोहिक टॉस के साथ हुई। इस प्रतियोगिता में भारतीय सेना की दो टीमों के साथ भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना की एक-एक टीम सहित चार टीमें भाग ले रही हैं।