Skip to main content

भा.नौ.पो. करंजा ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया

नौसेना स्टेशन भा.नौ.पो. करंजा ने यूनाइटेड वे मुंबई के सहयोग से 11 अगस्त 2023 को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य सड़क के नियमों पर एन.सी.एस. के सेवा कर्मियों, महिलाओं और छात्रों को संवेदनशील बनाना है। कार्यशाला में सड़क पर सही आचरण, वाहनों की सुरक्षा जांच, मोटर वाहन अधिनियम 2019 के मुख्य पहलुओं, सही समैरिटन लॉ, सड़क के संकेतों से परिचित करने और ड्रंकन चश्मे का उपयोग कर शराब पीकर वाहन चलाने के दुष्प्रभावों का प्रदर्शन जैसे विभिन्न विषयों को शामिल किया गया।