Skip to main content

पासिंग आउट समारोह

11 अगस्त 2023 को भा.नौ.पो. गरुड़ में आयोजित एक पासिंग आउट समारोह में 33वें डोर्नियर ऑपरेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग कोर्स के चार प्रशिक्षु पायलटों ने 'पूर्ण ऑपरेशनल एम.आर. पायलट' के रूप में स्नातक किया। इस पाठ्यक्रम में एक महीने का ग्राउंड ट्रेनिंग चरण शामिल था, जिसके बाद आई.एन.ए.एस. 550 में छह महीने का गहन उड़ान प्रशिक्षण हुआ। ये पायलट अब सभी ऑपरेशनल मिशनों के लिए डोर्नियर 228 विमान में पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं। लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ कुमार को 'फर्स्ट इन ओवरऑल ऑर्डर ऑफ मेरिट' चुना गया। डोर्नियर ऑपरेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग कोर्स के 'मोस्ट स्पिरिटेड ट्रेनी' के लिए एफ.ओ.सी.आई.एन.सी. साउथ रोलिंग ट्रॉफी लेफ्टिनेंट अनमोल अग्निहोत्री को प्रदान की गई।