Skip to main content

डिप्टी कमांडर, ई.यू.एन.ए.वी.एफ.ओ.आर. ऑपरेशन अटलांटा की सी.ओ.एस., पश्चिमी नौसेना कमान से मुलाकात

ई.यू.एन.ए.वी.एफ.ओ.आर. ऑपरेशन अटलांटा के डिप्टी कमांडर वाइस एडमिरल जियोवन्नी मारिया गैलोफोरो ने 11 अगस्त 2023 को वाइस एडमिरल संजय भल्ला, सी.ओ.एस., पश्चिमी नौसेना कमान से मुलाकात की और भारतीय नौसेना और ई.यू.एन.ए.वी.एफ.ओ.आर. के बीच आगे ऑपरेशनल संबंधी वार्ता के लिए आपसी हित और गुंजाइश के मुद्दों पर चर्चा की।