Skip to main content

भा.नौ.पो. अभिमन्यु ने 24वें शौर्य दिवस को मनाया

भा.नौ.पो. अभिमन्यु ने 12 अगस्त 2023 को 24वें शौर्य दिवस को हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया और भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो फोर्स के बहादुर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने कर्तव्य की राह पर अपने प्राणों की आहुति दी। औपचारिक समारोह के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर, दिया गया जिसमें शहीद नायकों, सेवा कर्मियों और पूर्व मार्कोस दिग्गजों के परिवारों ने भाग लिया।