Skip to main content

अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिमी नौसेना कमान का दौरा किया

अमेरिकी कांग्रेस के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में प्रतिनिधि श्री. रोहित खन्ना और सुश्री डेबोरा रॉस ने 11 अगस्त 2023 को पश्चिमी नौसेना कमान का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश मंत्रालय, भारत के अवर सचिव डॉ. विक्रम कृष्णमूर्ति भी थे। प्रतिनिधिमंडल ने वाइस एडमिरल संजय भल्ला, सी.ओ.एस., पश्चिमी नौसेना कमान और कमान के अन्य फ्लैग तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल को पश्चिमी नौसेना कमान की भूमिकाओं, जिम्मेदारियों और गतिविधियों पर एक प्रस्तुति दी गई और स्वदेशी विध्वंसक भा.नौ.पो. कोच्चि का दौरा कराया गया।