Skip to main content

फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने 10 दिन-900 किमी भारतीय नौसेना साइक्लिंग अभियान को हरी झंडी दिखाई

77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में, वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने 15 अगस्त 2023 को विशाखापट्टनम से भा.नौ.पो. राजली, अराकोणम तमिलनाडु तक 10 दिन-900 किलोमीटर भारतीय नौसेना साइक्लिंग अभियान को हरी झंडी दिखाई।