900 किलोमीटर का नौसैनिक साइक्लिंग अभियान, जिसे फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान द्वारा विशाखापट्टनम से रवाना किया गया, मार्ग में कई कॉलेजों, स्कूलों और एन.सी.सी. इकाइयों के साथ जुड़ा और सशस्त्र बलों में शामिल होने के अवसरों के महासागर का आयोजन किया। इस अभियान का समापन 25 अगस्त 2023 को भा.नौ.पो. राजलि में हुआ। टीम को सी.ओ. भा.नौ.पो. राजलि और जिला कलेक्टर, रानीपेट ने जहाज कंपनी और पास के पांच सरकारी स्कूलों के उत्साहित छात्रों की उपस्थिति में स्वागत करते हुए बधाई दी।