Skip to main content

Home Quick Menu

सागरिका सभागार, नौसेना बेस, कोच्चि में एन.सी.एस. अलंकरण समारोह आयोजित

कोच्चि के नौसेना बेस के सागरिका सभागार में आयोजित एक अलंकरण समारोह में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए एन.सी.एस., कोच्चि के छात्र प्रांतीय परिषद के नव निर्वाचित नेताओं को अधिकार प्रदान किया गया। यह समारोह प्राथमिक और माध्यमिक विंग के लिए क्रमशः 22 अगस्त और 24 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया था। रियर एडमिरल सुबीर मुखर्जी, ए.एस.वाई., एन.एस.आर.वाई. (कोच्चि) ने सेकेंडरी विंग की 37 नियुक्ति प्राप्तकर्ताओं को उनके प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया और उनकी उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। 22 अगस्त 2023 को, कॉमोडोर एस.एम. उरूज अतहर, निदेशक एन.ओ.डी.पी.ए.सी. ने प्राथमिक विंग के 20 परिषद सदस्यों की नियुक्तियां स्थापित कीं। वार्षिक कार्यक्रम में छात्र नेताओं ने जिम्मेदारी से भूमिका निभाई और अपने साथियों को स्कूल के दृष्टिकोण और मिशन के अनुरूप नेतृत्व करने का वचन दिया। इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित स्कूल परिषद के गौरवान्वित अभिभावकों ने भाग लिया।