भारतीय नौसेना ने 31 अगस्त 2023 को भा.नौ.पो. एकशिला, विशाखापट्टनम में आभार समारोह के दौरान सेवानिवृत्त नाविकों को विदाई दी। सी.एन.एस. की ओर से, कॉमोडोर संजय अधाना, सी.ओ. भा.नौ.पो. एकशिला ने उन्हें भारतीय नौसेना के क्रेस्ट और सर्विस मेमोयर प्रदान किए और उनके परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की।