वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने नौसेना डॉकयार्ड विशाखापट्टनम में भा.नौ.पो. मैसूर की वर्तमान में हो रही प्रमुख उन्नयन प्रगति की समीक्षा की। उन्नयन पैकेज में उन्नत हथियारों और सेंसर की एक प्रभावशाली श्रृंखला को लगाना शामिल है जो विध्वंसक की लड़ाकू क्षमता में और वृद्धि करेगा। समीक्षा के दौरान, कंमाडर इन चीफ फ्लीट ने जहाज के चालक दल और उन्नयन में लगी नौसेना डॉकयार्ड की टीमों के साथ भी बातचीत की।