Skip to main content

जी.-20 थिंक भारतीय नौसेना प्रश्नोत्री - क्षितिज से परे सेल

जी.-20 सचिवालय, भारतीय नौसेना और नेवी वेलफेयर एंड वेलनेस एसोसिएशन (एन.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ए.) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित असाधारण जी.-20 थिंक कार्यक्रम में हजारों युवाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रेरक बौद्धिक अनुभव प्रदान करने का वादा किया गया है। इस प्रश्नोत्री के राष्ट्रीय दौर में 11700 से अधिक स्कूलों से कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले स्कूली बच्चों की भागीदारी होगी।

इस बौद्धिक यात्रा को शुरू करने के लिए, दो अभ्यास दौर आयोजित किए जाएंगे, पहला 10 सितंबर, 2023 को और दूसरा 11 सितंबर, 2023 को।

इन अभ्यास राउंड को चुनौतीपूर्ण एलिमिनेशन राउंड की नींव रखने के लिए बनाया गया है, जिससे प्रतिभागियों को आगे प्रतियोगिता की तैयारी में अपने ज्ञान और कौशल को निखारने का अवसर मिलता है।

जी.-20 थिंक के लिए समय-सीमाएं इस प्रकार हैं:-

Ser.

Events Name

Date

(a)

Practice Rounds

10th and 11th Sep 23

(b)

Elimination Round 1

12th Sep 23

(c)

Elimination Round 2

03rd Oct 23

(d)

Online Quarter-finals

10th Oct 23

(e)

National Semi finals @ NCPA, Mumbai

17th Nov 23

(f)

National Finals @ Gateway of India, Mumbai

18th Nov 23

(g)

International Semi finals @ G20 Bhavan

21st Nov 23

(h)

International Finals @ India Gate, New Delhi

22nd Nov 23

जी.-20 थिंक का अंतर्राष्ट्रीय दौर जी.-20+9 देशों के प्रतिभाशाली युवा मस्तिष्कों को एक साथ लाएगा, जिसमें प्रत्येक टीम में दो छात्र होंगे। इस वैश्विक सभा का उद्देश्य साझा ज्ञान और सौहार्द के माध्यम से सभी जी.-20 भागीदार देशों के युवा नागरिकों के बीच मित्रता के संबंधों को मजबूत करना है।

स्कूलों के लिए सहज पंजीकरण को सक्षम और सुविधाजनक बनाने और कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्रदान करने को, जी.20 थिंक के लिए एक समर्पित वेबसाइट [www.theindiannavyquiz.in] स्थापित की गई है।