Skip to main content

Home Quick Menu

आंध्र प्रदेश के माननीय राज्यपाल ने पूर्वी नौसेना कमान का दौरा किया

आंध्र प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री. एस. अब्दुल नजीर ने 11 सितंबर 2023 को विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसेना कमान का दौरा किया। इस अवसर पर वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने उनका स्वागत किया और उन्हें एक औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। माननीय राज्यपाल ने पूर्वी बेड़े के स्वदेश निर्मित निर्देशित मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट भा.नौ.पो. शिवालिक का दौरा किया, जिसके दौरान उन्हें जहाज और पूर्वी बेड़े की भूमिका और क्षमताओं के बारे में बताया गया। माननीय राज्यपाल को बोट द्वारा विशाखापट्टनम बंदरगाह का दौरा भी कराया गया और नौसेना डॉकयार्ड में सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।