Skip to main content

Home Quick Menu

वाइस एडमिरल संजय भल्ला ने माउंट भागीरथी अभियान को हरी झंडी दिखाई

13 सितंबर, 2023 को पश्चिमी नौसेना कमान में आयोजित फ्लैग ऑफ समारोह में वाइस एडमिरल संजय भल्ला, सी.ओ.एस. पश्चिमी नौसेना कमान द्वारा औपचारिक आइस एक्स को टीम लीडर कमांडर कोकिला को सौंपकर माउंट भागीरथी- II (6,512 मीटर) के अभियान को रवाना किया गया। 15 कर्मियों (6 अधिकारी और 9 नाविक) को शामिल करते हुए 21-दिवसीय लंबे अभियान का लक्ष्य 30 सितंबर 2023 को शिखर पर चढ़ना और दो साल पहले इसी समय माउंट त्रिशूल पर हिमस्खलन में फंसकर शहीद हुई नौसेना टीम को श्रद्धांजलि के रूप में भारतीय नौसेना के नए ध्वज को फहराना है। माउंट भागीरथी- II, 6,512 मीटर की ऊंचाई पर, एक चुनौतीपूर्ण ढाल है। यह उत्तराखंड सरकार द्वारा तकनीकी चढ़ाई के लिए एक मान्यता प्राप्त अभियान चोटी है, जो पर्वतारोहियों को कई चुनौतियां प्रदान करती है।