Skip to main content

एच.क्यू.ई.एन.सी. में शिक्षक दिवस समारोह

हमारे शिक्षक! हमारे संरक्षक! हमारा गौरव! अपने समाज के अटल शिक्षकों के सम्मान में विशाखापट्टनम एच.क्यू.ई.एन.सी. में शिक्षक दिवस समारोह के एक हिस्से के रूप में शिक्षकों और वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान के बीच संवाद आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सैनिक स्कूल कोरुकोंडा, एन.सी.एस., के.वी., विस्वोदय हाई स्कूल, संकल्प और लिटिल एंजल्स स्कूल के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने हमारे बच्चों के दिमाग को आकार देने में उनके प्रयासों को स्वीकार किया और एन.सी.एस. विशाखापट्टनम को बेस्ट इन एकेडमिक्स पुरस्कार भी प्रदान किया।