Skip to main content

Launch of Third MCA Barge, LSAM 9 (Yard 77) at M/s SECON Engineering Projects Pvt Ltd, Visakhapatnam

तीसरे मिसाइल सह गोला बारूद बार्ज, यार्ड 77 (एल.एस.ए.एम. 9) की लॉन्चिंग 22 सितंबर 2023 को गुत्तेनादेवी, पूर्वी गोदावरी, आंध्र प्रदेश (मैसर्स सेकॉन की लॉन्च साइट) में कमोडोर जी. रवि, युद्धपोत उत्पादन अधीक्षक (विशाखापट्टनम) ने की। स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त सभी प्रमुख और सहायक उपकरण / प्रणालियों के साथ, यह बार्ज रक्षा मंत्रालय की मेक इन इंडिया पहल का गर्वित ध्वजवाहक है। भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के अनुरूप, 08 x मिसाइल सह गोला बारूद बार्ज के निर्माण और वितरण का अनुबंध मैसर्स सेकॉन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापट्टनम, एक एम.एस.एम.ई. के साथ संपन्न हुआ। एम.एस.एम.ई. शिपयार्ड ने पहले ही 18 जुलाई, 2023 को पहले एम.सी.ए. बार्ज की डिलीवरी की है और 18 अगस्त, 2023 को दूसरा बार्ज लांच किया है। यह बार्ज इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग आई.आर.एस. के वर्गीकरण नियमों के तहत 30 वर्षों के सेवा जीवन के लिए बनाया जा रहा है। एम.सी.ए. बार्जों की उपलब्धता भारतीय नौसेना के जहाजों को जेटी और बाहरी बंदरगाहों दोनों के साथ-साथ वस्तुओ /गोलाबारूद के परिवहन, लदान और उतरान की सुविधा प्रदान करके आई.एन. की ऑपरेशनल प्रतिबद्धताओं को गति प्रदान करेगी।