एन.सी.एस. करवर में पुनः डिजाइन किए गए वरिष्ठ माध्यमिक पुस्तकालय ज्ञानोदय का उद्घाटन 21 सितंबर 2023 को स्कूल प्रबंधन समिति और छात्रों की उपस्थिति में रियर एडमिरल के.एम. रामकृष्णन फ्लैग ऑफिसर, कमाडिंग कर्नाटक नौसेना क्षेत्र द्वारा किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप डिजाइन किया गया यह पुस्तकालय बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देते हुए एक सुखद और आयु-अनुसार पढ़ने का अनुभव प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त, स्कूल की नई वेबसाइट को छात्रों, शिक्षकों और माता-पिता को डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए नया रूप दिया गया है; डिजिटल इंडिया पहल की ओर एक कदम।