Skip to main content

भा.नौ.पो. चिल्का में अग्निवीर के दूसरे बैच की पासिंग आउट परेड का आयोजन

26 सितंबर, 2023 को भा.नौ.पो. चिल्का में अग्निवीर के दूसरे बैच की पासिंग आउट परेड पी.ओ.पी. का आयोजन किया जाएगा। पी.ओ.पी. ने चिल्का में प्रशिक्षण ले रही 452 महिला अग्निवीर सहित लगभग 2200 अग्निवीरों के प्रशिक्षण के सफल समापन को चिन्हित किया। वाइस एडमिरल एम.ए. हंपिहोली, फ्लैग ऑफिसर कमाडिंग इन चीफ दक्षिणी नौसेना कमान, मुख्य अतिथि होंगे और परेड की समीक्षा करेंगे। सफल प्रशिक्षुओं को जलीय और पेशेवर प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद उनके समुद्री प्रशिक्षण के लिए प्रमुख युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा।