Skip to main content

दक्षिण पूर्व एशिया में प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन की लंबी दूरी प्रशिक्षण तैनाती

प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1टी.एस.) के जहाज – भा.नौ.पो. तीर, भा.नौ.पो. सुजाता, सेल प्रशिक्षण जहाज सुदर्शिनी और सी.जी.एस. सारथी इस समय दक्षिण पूर्व एशिया में लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती पर हैं। यह तैनाती 105वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के वर्तमान में जारी समुद्री प्रशिक्षण का हिस्सा है। तैनाती के दौरान ये जहाज थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और वियतनाम जाएंगे। यात्रा के दौरान मेजबान नौसेनाओं और समुद्री बलों के साथ विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों, पेशेवर बातचीत और संयुक्त समुद्री भागीदारी अभ्यास का आयोजन करने की योजना है।