वाइस एडमिरल एम. ए. हम्पिहोली फ्लैग ऑफिसर कमाडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने 26 सितंबर 2023 को भा.नौ.पो. चिल्का में अग्निवीर के दूसरे बैच की पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। भा.नौ.पो. चिल्का के पोर्टलों से 2896 अग्निवीर और तटरक्षक (448 महिलाओं सहित) सनसेट समारोह के बाद सफलतापूर्वक पास हुए। पासिंग आउट कोर्स करने वालों के माता-पिता और परिवार के सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और इस महत्वपूर्ण क्षण के गवाह बने। पी.ओ.पी. 16 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के समापन और भारतीय नौसेना में युद्ध के लिए तत्पर, विश्वसनीय, एकजुट और फ्यूचर प्रूफ बल की दिशा में एक नई यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है। फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने प्रशिक्षण और अनुशासन के उच्च मानकों को इंगित करते हुए बेदाग होने के साथ-साथ स्पष्ट और सहक्रियात्मक गतिविधियों के लिए पासिंग आउट कोर्स की सराहना की। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से नौसेना के कर्तव्य, सम्मान और साहस के मूल मूल्यों का निर्माण करने का आग्रह किया। उन्होंने भविष्य के समुद्री योद्धाओं को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के उच्च मानकों के लिए टीम चिल्का की भी सराहना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मेधावी प्रशिक्षुओं को मेडल एवं ट्राफियों से सम्मानित किया। बघेल ए. मुकेश कुमार ए.वी.आर. एस.एस.आर. और नंदलाल ए.वी.आर. एम.आर. ने चीफ ऑफ नेवल स्टाफ रोलिंग ट्राफियों को प्राप्त किया, जबकि अंकित यादव एन.वी.के. जी.डी. और राम पत्रुनी डी. राव एन.वी.के. डी.बी. को अग्निवीर और नाविकों (दोनों पुरुषों की श्रेणी में) के संबंधित ट्रेडों में मेरिट के समग्र क्रम में पहले स्थान पर रहने के लिए डारेक्टर जनरल रोलिंग ट्राफियों से सम्मानित किया गया। नंदिनी जांगिड़, ए.वी.आर. एस.एस.आर. को महिला अग्निवीर के बीच मेरिट के समग्र क्रम में पहले स्थान पर रहने के लिए जनरल बिपिन रावत रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। पासिंग आउट गतिविधियों के हिस्से के रूप में, एक समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रशिक्षुओं ने एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी शिवाजी डिवीजन को प्रदान की गई। इस अवसर पर द्विभाषी पत्रिका 'अंकुर' के शीतकालीन संस्करण का भी अनावरण किया गया।