सिम्बेक्स 23 में भारतीय नौसेना का एल.आर.एम.आर. विमान पी.8आई. पूर्वी बेड़े की इकाइयों के साथ भाग ले रहा है। सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त, डॉ. शिल्पक अंबुले को 26 सितंबर 2023 को पाया लेबर एयरबेस में पी.8आई. की क्षमताओं से परिचित कराया गया।