पूर्वी नौसेना कमान एच.क्यू.टी.एन.पी. ने डाइविंग सहायता प्रदान की
भारतीय नौसेना के अथक प्रयासों ने वी. ओ. चिदंबरनार पोर्ट के निकट फंसे हुए बार्ज से दो भाप जनरेटर की सुरक्षित पुनर्प्राप्ति सुनिश्चित की। पूर्वी नौसेना कमान एच.क्यू.टी.एन.पी. की डाइविंग टीम ने स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से डाइविंग सहायता प्रदान की।