101वां एम.ई.एस. दिवस विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसेना कमान द्वारा कई गतिविधियों का आयोजन करके मनाया गया, जिसमें एम.ई.एस. रखरखाव मेला, रक्तदान शिविर, एम.ई.एस. अधिकारियों और कार्य अधिकारियों के बीच वार्ता सत्र और रखरखाव/मरम्मत के नए पहलुओं पर व्याख्यान शामिल थे।