आई.ओ.आर. में मित्र विदेशी नौसेनाओं के लिए भारतीय नौसेना की राजनयिक पहुंच को आगे बढ़ाने की दिशा में भारतीय नौसेना की एक पहल के रूप में मॉरीशस तटरक्षक जहाज एम.सी.जी.एस. विक्ट्री के अक्टूबर, 2023 से शुरू होने वाले साढ़े तीन महीने के रिफिट की नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापट्टनम में योजना बनाई गई। एम.सी.जी.एस. विजय 30 सितंबर, 2023 को विशाखापट्टनम पहुंचा और वह अपने रिफिट से पहले प्री-रिफिट ट्रायल की एक श्रृंखला से गुजरेगा। इस पोत का डिजाइन और निर्माण मैसर्स गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया था और सितंबर 2016 में इसे मॉरीशस के तटरक्षक को सौंप दिया गया।