Skip to main content

रक्षा असैनिक कर्मचारियों के लिए वैवाहिक आवास

पूर्वी नौसेना कमान के रक्षा असैनिक कर्मचारियों के लिए वैवाहिक आवास (जी.+8) का उद्घाटन वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, सी.ओ.एस., पूर्वी नौसेना कमान ने 4 अक्टूबर, 2023 को मेघाद्रिपेटा कॉलोनी में किया। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ नवनिर्मित 64 आवासीय इकाइयां रक्षा असैनिक कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ावा देंगी और रक्षा असैनिक कर्मचारियों के लिए वैवाहिक आवास की उपलब्धता में कमी को काफी हद तक दूर कर देंगी।