भारतीय नौसेना अक्टूबर के महीने को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह, एन.सी.एस.ए.एम. 23 के रूप में बी. अवेयर स्टे सेफ विषय के तहत मना रही है। सभी नौसैनिकों कर्मियों और परिवारों के लिए जागरूकता व्याख्यान और वेबिनार, साइबर सुरक्षा प्रश्नोत्री और हैकाथॉन जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।