भारतीय नौसेना द्वारा 6 अक्टूबर 2023 को मैसर्स एन.टी.आर. ट्रस्ट ब्लड बैंक के सहयोग से भा.नौ.पो. डेगा, विशाखापट्टनम में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन भा.नौ.पो. डेगा के कमांडिंग ऑफिसर कमोडोर दलीप सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में रक्षा नागरिकों सहित भारतीय नौसेना के 172 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। एन.टी.आर. ट्रस्ट के प्रतिनिधियों को भारतीय नौसेना ने इस नेक कार्य के लिए सम्मानित किया।