वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान ने भा.नौ.पो. वागीर के चालक दल के साथ उनकी विस्तारित ऑपरेशनल तैनाती से लौटने पर बातचीत की। कमांडर इन चीफ फ्लीट ने सफल मिशन के लिए क्रू सदस्यों की सराहना की। उन्हें कैप्टन द्वारा तैनाती की मुख्य बातों के बारे में बताया गया। गौरतलब है कि भा.नौ.पो. वागीर ने ऑस्ट्रेलिया के फ्रेमेंटल का भी दौरा किया था और इस तैनाती के हिस्से के रूप में आरएएन के साथ द्विपक्षीय अभ्यास में भाग लिया था। भा.नौ.पो. वागीर स्वदेशी रूप से निर्मित कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियों में से पांचवीं है।