15-29 सितंबर, 2023 को सरकारी कामकाज में हिंदी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दक्षिणी नौसेना कमान में हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। पखवाड़े के दौरान हिंदी निबंध लेखन, हिंदी नोटिंग और ड्राफ्टिंग, पोस्टर बनाना, पिक्चर इंटरप्रिटेशन, निबंध लेखन और स्मृति परीक्षण जैसी हिंदी भाषी और गैर-हिंदी भाषी श्रेणियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस कार्यक्रम में कोच्चि में नौसेना और रक्षा असैन्य कर्मियों दोनों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह 6 अक्टूबर 2023 को कोच्चि के नौसेना बेस में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रियर एडमिरल दिलीप राघवन, सी.एम.ओ. उपस्थित थे। समारोह के दौरान हिंदी प्रतियोगिताओं के पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। इन-हाउस हिंदी जर्नल 'दक्षिणी वाणी' का अठारहवां ई.-संस्करण, भी जारी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने भारत सरकार की राजभाषा नीतियों के कार्यान्वयन की दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की और आधिकारिक कार्यों में हिंदी के उपयोग को प्रोत्साहित किया। अन्य बाहरी दक्षिणी नौसेना कमान इकाइयों एझिमाला, चिल्का, लोनावला, कोयंबटूर, गोवा, जामनगर और मुंबई में भी हिंदी पखवाड़ा समारोह आयोजित किया गया।