वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान ने 17 अक्टूबर 2023 को विशाखापट्टनम के भा.नौ.पो. डेगा में 144 लोगों के लिए 6 मंजिला नाविकों के आवास का उद्घाटन किया। इमारत में जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक इंडस्ट्रियल रसोई, डाइनिंग हॉल और मनोरंजक सुविधाएं भी हैं।