Skip to main content

Home Quick Menu

भारतीय नौसेना की खामरी मो. सिक्किम कार रैली को विशाखापत्तनम से रवाना किया गया

भारतीय नौसेना की ‘खामरी मो. सिक्किम कार रैली’ को विशाखापट्टनम के वार मेमोरियल से 13 अक्टूबर 2023 को रियर एडमिरल आर.एस. धालीवाल ने अपने अगले गंतव्य हैदराबाद के लिए रवाना किया। रैली भा.नौ.पो. कलिंगा, भीमुनीपट्टनम पहुंची और कमांडिंग ऑफिसर कमोडोर सी.एस. नैयर और शिप कंपनी के साथ बातचीत की। रैली के प्रतिभागियों ने नौसेना डॉकयार्ड विशाखापट्टनम का भी दौरा किया और नौसेना के युद्धपोत भा.नौ.पो. रणविजय के चालक दल के साथ बातचीत की। रैली ने पहले ही 4800 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है, जो विविध इलाकों और चुनौतीपूर्ण परिदृश्यों को पार करने में टीम के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता को प्रदर्शित करता है। रोमांच और उत्साह से आगे, यह रैली युवाओं को मार्ग में आने वाले स्कूलों / कॉलेजों में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करके भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का उद्देश्य रखती है। 24 सितंबर 2023 को भा.नौ.पो. शिवाजी, लोनावाला से कमोडोर मोहित गोयल, कमांडिंग ऑफिसर, भा.नौ.पो. शिवाजी द्वारा कार रैली खामरी मो. सिक्किम को हरी झंडी दिखाई गई।