Skip to main content

Home Quick Menu

फ्लैग ऑफिसर कमाडिंग इन चीफ ने पश्चिमी बेड़े की ऑपरेशन तैयारियों की समीक्षा की

वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, फ्लैग ऑफिसर कमाडिंग इन चीफ पश्चिमी नौसेना कमान ने भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े में स्वॉर्ड आर्म की ऑपरेशनल तत्परता निरीक्षण तैयारियों की समीक्षा की। कमांडर इन चीफ फ्लीट ने रियर एडमिरल विनीत मैक कार्टी, एफ.ओ.सी.डब्ल्यू.एफ. की कमान के तहत, हवाई संचालन भा.नौ.पो. विक्रमादित्य सहित एक यथार्थवादी बहु-खतरे वाले परिदृश्य में विभिन्न प्लेटफार्मों द्वारा पनडुब्बी रोधी, विमान-रोधी और सतह अभ्यास तथा लाइव फायरिंग देखी। कमांडर इन चीफ फ्लीट नए शामिल एम.एच.60आर. हेलीकॉप्टर पर भी चढ़े और बेड़े के प्रारंभिक एकीकरण के लिए किए गए प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने भारतीय नौसेना द्वारा भारत के समुद्री हितों को सुरक्षित करने की दिशा में परिकल्पना के अनुसार विभिन्न अभियानों और मिशनों को पूरा करने के लिए तैयार रहने पर पश्चिमी बेड़े की सराहना की।