मुंबई में आयोजित ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 के दौरान विशाखापट्टनम में नेवल आउटर हार्बर के निर्माण के लिए भारतीय नौसेना और विशाखापट्टनम पोर्ट अथॉरिटी वी.पी.ए. के बीच एक आपसी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। रियर एडमिरल नेल्सन डिसूजा, सी.एस.ओ. (टेक) पूर्वी नौसेना कमान और डॉ. एम अंगामुथु, आई.ए.एस., चेयरपर्सन वी.पी.ए. के बीच हस्ताक्षरित समझौते से भा.नौ.पो. विक्रांत और प्रवेशन के तहत अन्य बड़े जहाजों के लिए स्थायी बर्थिंग बुनियादी ढांचा और संबंधित सहायता सुविधाएं तैयार होंगी।