वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान, श्रीमती संध्या राव पेंधरकर, अध्यक्ष एन.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ए. (ई.आर.) के साथ, 16 अक्टूबर 2023 को पूर्वी नौसेना कमान की कमान संभालने के बाद अपनी पहली यात्रा पर भा.नौ.पो. राजलि पहुंचे। फ्लैग ऑफिसर और एन.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ए. की अध्यक्ष का स्वागत कॉमोडोर कपिल मेहता, कमांडिंग ऑफिसर और डॉ. मोनिका मेहता, अध्यक्ष एन.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ए., भा.नौ.पो. राजलि ने किया। इस यात्रा के दौरान, कमांडर इन चीफ फ़्लीट ने ऑपरेशनल क्षमताओं, निर्माण कार्य मामलों की प्रगति और एयर स्टेशन की वर्तमान बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की और स्टेशन के अधिकारियों, नाविकों, डी.एस.सी. कर्मियों और रक्षा नागरिकों के साथ बातचीत की।