भा.नौ.पो. डेगा ने फिटइंडिया फ्रीडम दौड़ 4.0 का आयोजन किया
भा.नौ.पो. डेगा ने 26 अक्टूबर 2023 को स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ 4.0 का आयोजन किया। 550 से अधिक डेगा कर्मियों ने स्वस्थ, स्वच्छ भविष्य के लिए सौहार्द प्रदर्शित करते हुए 6 किलोमीटर दौड़ में भाग लिया।