माननीय उपराष्ट्रपति श्री. जगदीप धनखड़ 28 अक्टूबर 2023 को विशाखापट्टनम की अपनी पहली यात्रा पर भा.नौ.पो. डेगा पहुंचे। आगमन पर, उपराष्ट्रपति का स्वागत वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर, फ्लैग ऑफिसर कमाडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान तथा राज्य और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया। माननीय उपराष्ट्रपति ने शताब्दी समारोह की अध्यक्षता करने के लिए आंध्र मेडिकल कॉलेज में जाने से पहले एक औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर की समीक्षा की। पूर्वी नौसेना कमान की अपनी यात्रा के दौरान, माननीय उपराष्ट्रपति को कमान की भूमिका और जिम्मेदारियों पर एक व्यापक ब्रीफिंग दी गई और उसके बाद एच.क्यू.ई.एन.सी. में फ्लैग ऑफिसर कमाडिंग इन चीफ के साथ चर्चा की। उन्होंने एच.क्यू.ई.एन.सी. परिसर में एक पौधा भी लगाया। माननीय उपराष्ट्रपति को बंदरगाह से परिचित कराने के लिए बोट क्रूज पर ले जाया गया और नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापट्टनम में जहाजों और प्रतिष्ठान की क्षमताओं के बारे में जानकारी दी।