Skip to main content

Home Quick Menu

फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी नौसेना कमान ने औपचारिक परेड की समीक्षा की

वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी नौसेना कमान ने 28 अक्टूबर 2023 को मुंबई में सी कैडेट कोर एससीसी के 85 वें स्थापना वर्ष को चिह्नित करते हुए औपचारिक परेड की समीक्षा की। 10-18 वर्ष के आयु वर्ग के एस.सी.सी. कैडेटों ने समुद्र, टीम वर्क और राष्ट्र के प्रति प्रेम के जुनून को मूर्त रूप देते हुए गर्व के साथ मार्च किया। 1938 में दूरदर्शी स्वर्गीय मानद कमोडोर गोकलदास आहूजा द्वारा शुरू किया गया सी. स्काउट ग्रुप, युवा लड़कों और लड़कियों को भारत का भावी नेता बनने के लिए तैयार कर रहा है। अपने संबोधन में, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने कैडेटों को प्रोत्साहित करते हुए उनसे अपनी क्षमता और आत्म-विश्वास का दोहन करने का आग्रह किया। उन्होंने कैडेटों को आवश्यक कौशल, ज्ञान और मूल्य प्रदान करने और उन्हें उत्कृष्टता के पथ पर स्थापित करने के लिए कमोडोर रबी आहूजा, कमोडोर अधीक्षक एस.सी.सी. को धन्यवाद दिया।