एडमिरल आर. हरि कुमार, सी.एन.एस. ने जी.एम.सी. 2023 से इतर ब्रिगेडियर माइकल एन्सेल्म मार्क रोसेट, रक्षा प्रमुख, सेशेल्स रक्षा बल के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। उन्होंने आई.ओ.आर. में समुद्री सुरक्षा सहित पारस्परिक हितों के मुद्दों और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की।