Skip to main content

फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने रियर एडमिरल सा. शी. टेट., नौसेना ऑपरेशन प्रमुख, आरएसएन के साथ द्विपक्षीय चर्चा की

वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने गोवा समुद्री सम्मेलन 2023 से इतर 30 अक्टूबर, 2023 को रियर एडमिरल सॉ. शि. टेट., नौसेना ऑपरेशन प्रमुख, आरएसएन के साथ द्विपक्षीय चर्चा की। बातचीत के दौरान दोनों प्रमुखों ने दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंधों के भविष्य के मार्ग पर विचारों के आदान-प्रदान पर चर्चा की, जिसमें ऑपरेशन संबंधी कार्य, पनडुब्बी बचाव और उच्च स्तरीय द्विपक्षीय आदान-प्रदान शामिल थे। दोनों प्रमुखों ने नौसेना के बीच निर्बाध पारस्परिकता पर भी प्रकाश डाला।