वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने गोवा समुद्री सम्मेलन 2023 से इतर रॉयल थाई नौसेना के वरिष्ठ विशेषज्ञ एडमिरल सितिचाई तांगजई के साथ द्विपक्षीय चर्चा की। दोनों प्रमुखों ने वर्तमान में चल रही आई.एन.-आर.टी.एन. की गतिविधियों तथा भारतीय नौसेना और रॉयल थाई नौसेना के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई।