वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने गोवा समुद्री सम्मेलन 2023 से इतर श्रीलंका नौसेना के कमांडर वाइस एडमिरल प्रियंथा परेरा के साथ द्विपक्षीय चर्चा की। दोनों प्रमुखों ने समुद्री सुरक्षा के सहयोगात्मक प्रयास की दिशा में दोनो नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंधों के भविष्य के मार्ग पर विचारों का आदान-प्रदान किया।