मस्कट में ऑपरेशनल टर्नअराउंड के लिए गए भा.नौ.पो. तर्कश ने सभी भारतीय नौसेना कर्मियों के लिए फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम दौड़ 4.0 का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य फिटनेस को जीवन का अभिन्न अंग बनाना है। जहाज को ऑपरेशन संकल्प के लिए फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी में तैनात किया गया है जिसका उद्देश्य क्षेत्र में घूमने वाले व्यापारी जहाजों को आश्वस्त और सुरक्षा प्रदान करना है।