वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने गोवा समुद्री सम्मेलन 2023 से इतर बांग्लादेश नौसेना के रियर एडमिरल माननीय खोंडकर मिसबाह-उल-अजीम, कमांडर, ढाका नौसेना क्षेत्र के साथ द्विपक्षीय चर्चा की। दोनों प्रमुखों ने वर्तमान में चल रहे नौसेना सहयोग और द्विपक्षीय समुद्री सहयोग को और मजबूत करने के लिए रोडमैप पर चर्चा की।