स्वस्थ मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस बनाए रखने की भारत सरकार की पहल के अनुरूप, भारतीय नौसेना द्वारा 31 अक्टूबर से 3 नवंबर 2023 तक नौसेना बाग, विशाखापट्टनम में "ध्यान और श्वास तकनीक" पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन "आर्ट ऑफ लिविंग" फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रसिद्ध शिक्षक श्री अश्विन पटेल की कार्यशाला में सेवा कर्मियों और रक्षा नागरिकों ने अपने परिवारों के साथ भाग लिया। कॉमोडोर एल. एम. फर्नांडीस, कॉमकोस (ई.) ने शिक्षक को सम्मानित किया और प्रतिभागियों के साथ वार्ता की।