Skip to main content

भारतीय नौसेना स्टेशन भीमुनीपट्टनम ने आभार समारोह का आयोजन किया

भारतीय नौसेना स्टेशन भीमुनीपट्टनम ने सेवानिवृत्त नाविकों और उनके परिवार के सदस्यों का सम्मान करने के लिए आभार समारोह का आयोजन किया। कमोडोर सी.एस. नैयर, स्टेशन कमांडर, भीमुनीपट्टनम और सभी रैंकों के अधिकारियों ने उन्हें दूसरी पारी में सुखी और स्वस्थ रहने के लिए शुभकामनाएं दीं और सेवानिवृत्त व्यक्तियों को नेवल क्रेस्ट और यूनिट मेमेंटो प्रदान किया।