वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी नौसेना कमान ने 2 नवंबर 2023 को नेवल ट्रायल एंड एक्सेप्टेंस अथॉरिटी, नाटा की वार्षिक बैठक का उद्घाटन किया। इस बैठक का उद्देश्य निरंतर मिशनों के लिए प्लेटफार्मों की रसद और युद्ध तत्परता सुनिश्चित करने की दिशा में ट्रायल इकाइयों और यार्डों के कामकाज को समन्वित और एकीकृत करना है। बैठक की अध्यक्षता वाइस एडमिरल संदीप नैथानी, सी.ओ.एम. ने की, जिसमें एन.एच.क्यू. के वरिष्ठ अधिकारियों और परीक्षण इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विचार-विमर्श में अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करने की रणनीतियों, परीक्षणों को बढ़ाने और रखरखाव योजना को अनुकूलित करने के लिए डेटा एनालिटिक्स के उपयोग सहित कई विषयों पर चर्चा हुई।